कोलकाता : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अगस्त में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी.
सिंधु को एक दुर्गा पूजा पंडाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. वो अपने परिवार और राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद के साथ कार्यक्रम में पहुंची थी.
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु सिंधु ने कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं मां दुर्गा का आशीर्वाद लेना चाहती हूं और अभी बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं. मुझे दुर्गा पूजा बहुत पसंद है." वहीं, गोपीचंद ने कहा, "यह एक शानदार आयोजन है. मैंने अब तक इससे बड़ी और जीवंत मूर्ति कभी नहीं देखा है. ये एक शानदार अहसास है."
फ्रेंच ओपन में भारतीय खिलाड़ियों को मिली मुश्किल चुनौती
सिंधु को हाल में चीन ओपन और कोरिया ओपन के शुरुआती दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था. वह ताजा रैंकिंग में छठे नंबर पर खिसक गई है. सिंधु अब 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में खेलेंगी.