नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच.एस.प्रणॉय को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार का सामना करना पड़ा जबकि किदांबी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में जारी टूर्नामेंट में प्रणॉय को क्वार्टर फाइनल में 10-21,16-21 से हार का सामना करना पड़ा. एक्सेलसन ने प्रणॉयको मात्र 35 मिनट में ही पराजित कर दिया.
श्रीकांत और कश्यप पंहुचे सेमीफाइनल में
वहीं तीसरी सीड श्रीकांत ने हमवतन बी.साई प्रणीत को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-23, 21-11, 21-19 से मात दी.
भारत के दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटे और दो मिनट तक चला। सेमीफाइनल में श्रीकांत का मुकाबला चीन के हुआंग युक्सियांग से होगा.