दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन एशिया मिक्सड चैम्पियनशिप में भारत का नेतृत्व करेंगे प्रणॉय - बैडमिंटन एशिया मिक्सड चैम्पियनशिप

वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें पायदान पर मौजूद एच.एस प्रणॉय हांगकांग में 19 से 24 मार्च तक चलने वाले बैडमिंटन एशिया मिक्सड चैम्पियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

HS Prannoy

By

Published : Mar 18, 2019, 10:24 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:18 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. महिला टीम में सात युवा खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें असम की 19 वर्षीय अश्मिता चाहिला शामिल है.

चाहिला के नाम कई बीडब्ल्यूएफ खिताब हैं और उन्होंने नेशनल्स के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी. उन्हें नागपुर की वैष्णवी भले का साथ मिलेगा जिन्होंने नेशनल्स में कांस्य पदक जीता था. इनके अलावा, शिखा गौतम, अश्विनी के भट्ट, रुतापर्णा पांडा, आर्थी सारा सुनील और यूके मिथुला को टीम में जगह दी गई है.

साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है. वे आगामी इंडिया ओपन में भाग लेंगे. पुरुष टीम में 2018 एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणॉय के अलावा, सौरभ वर्मा, एमआर अर्जुन, श्लोक रामचंद्रन, अरुण जॉर्ज और सनयाम शुक्ला शामिल हैं. इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था.

Last Updated : Mar 19, 2019, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details