दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: प्रणॉय ने तीसरे दौर में बनाई जगह, लिन डेन को दी मात - विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप

एचएस प्रणॉय ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लिन डेन को हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली है.

HS pronoy

By

Published : Aug 20, 2019, 4:45 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:22 PM IST

बासेल: भारत के एचएस प्रणॉय ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के अपने दूसरे मैच में दो बार के ओलम्पिक चैम्पियन और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डेन को हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बना ली है.

देखिए वीडियो

विश्व रैंकिंग में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय ने वर्ल्ड नंबर-17 डेन को 21-11, 13-21, 21-7 से हराया. प्रणॉय ने इस मुकाबले को एक घंटे दो मिनट में जीता.

इस जीत के साथ प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अपना करियर का रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है.

भारतीय खिलाड़ी ने मैच में धमाकेदार शुरूआत करते हुए पहले गेम से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी. प्रणॉय ने पहले तो 8-3 और फिर 12-5 की बढ़त बना ली. उन्होंने फिर 16-9 की बढ़त बनाने के बाद 21-11 से पहला गेम अपने नाम कर लिया.

डेन ने हालांकि दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. एक समय स्कोर 5-5 से बराबरी रहने के बाद डेन ने पहले तो 10-7 की और फिर 14-9 की बढ़त कायम कर ली. चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद 17-11 की बढ़त बनाने के बाद 21-13 से दूसरा गेम जीतकर मैच को रोमांचक बना दिया.

लिन डेन

तीसरे गेम में प्रणॉय ने पहले तो 4-1 की बढ़त बनाई और फिर उन्होंने एक समय इसे 10-5 तक पहुंचा दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए 19-7 की शानदार बढ़त बना ली और फिर 21-7 से गेम और मैच अपने नाम कर लिया.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details