दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : एचएस प्रणॉय ने दूसरे दौर में बनाई जगह - बी. साई प्रणीत

भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणॉय बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

HS Prannoy

By

Published : Aug 19, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:06 PM IST

बासेल (स्विट्जरलैंड) : टूर्नामेंट के 16वें सीड खिलाड़ी प्रणीत ने जेसन एंथोनी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-16 से हराया.

वहीं, प्रणॉय ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में फिनलैंड के इतु हीयनो को मात दी. प्रणॉय ने हीयनो को 17-21 21-10 21-11 से पराजित किया. भारतीय खिलाड़ी ने 59 मिनट में ये मुकाबला जीता.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी

वर्ल्ड नंबर-30 प्रणॉय का वर्ल्ड नंबर-93 हीयनो के खिलाफ करियर का ये पहला मुकाबला था. इससे पहले, भारत की मेघना जक्कामापुडी और एस. राम पूर्विशा की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के पहले दौर में जीत हासिल कर ली है.

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सायना, सिंधू और श्रीकांत की गोल्ड मेडल पर होंगी निगाहें

भारतीय जोड़ी ने ग्वाटेमाला की कोरलेटो सोटो डियाना और सोटोमायोर निकते एलेक्जेंडरे की जोड़ी को मात दी. भारतीय महिलाओं ने ये मुकाबला 28 मिनट में 21-10, 21-18 से अपने नाम किया.

दूसरे दौर में ये जोड़ी जापान की शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो की जोड़ी से भिड़ेगी. जापानी जोड़ी को पहले दौर में बाई मिला है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details