नई दिल्ली :बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय डेंगू से पीड़ित होने के कारण कम से कम दो टूर्नामेंटों में नहीं खेल सकेंगे.
प्रणय 17 से 22 सितंबर तक चांगझू में होने वाले चीन ओपन और फिर 24 से 29 सितंबर तक इंचियोन में होने वाले कोरिया ओपन में नहीं खेलेंगे.
उन्होंने ट्विटर के जरिये अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी प्रशंसकों से साझा की.
डेंगू के कारण चीन और कोरिया ओपन से हटे एचएस प्रणॉय - prannoy ruled out news
भारतीय टेनिस खिलाड़ी एचएस प्रणय ने चीन ओपन और कोरिया ओपन से अपना नाम डेंगू के चलते वापस ले लिया है. प्रणय ने सोशल मीडिया के जरीए इसकी जानकारी दी है.
prannoy
यह भी पढ़े- विश्च चैम्पियनशिप का फाइनल मेरे लिए नए मैच की तरह था : सिंधु
प्रणय ने हाल ही में बासेल में हुई विश्व चैम्पियनशिप में केंतो मोमोता से हारने से पहले दिग्गज लिन डैन को हराया था.
वे प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए अनदेखी के बाद जूरी की आलोचना करने के लिए भी चर्चा में थे.
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:16 AM IST