दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मलेशिया ओपन के पहले दौर में हारे भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय

भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय को जारी मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन से हार का सामना करना पड़ा.

HS Prannoy Lost in first round of Malaysia Open

By

Published : Apr 3, 2019, 2:57 PM IST

कुआलालम्पुर: भारतीय शटलर एचएस प्रणॉय को जारी मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. थाईलैंड के शिथीकॉम थामसिन ने पुरुष एकल के पहले दौर में तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रणॉय को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी.

वर्ल्ड नंबर-34 थाई खिलाड़ी ने 56 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया. थामसिन ने इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-21 प्रणॉय के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है. थाई खिलाड़ी ने इसके अलावा 2014 में सिंगापुर ओपन में प्रणॉय से मिली हार का बदला भी ले लिया है.

Tweet

टूर्नामेंट में इतिहास में अब तक कोई भी भारतीय एकल और युगल में यहां खिताब नहीं जीत पाया है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि इस बार भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.

प्रणॉय से पहले कल समीर वर्मा को चीन के शि युकी के हाथों हाथों हार का सामना करना पड़ा था. युकी ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 22-20, 21-23, 21-12 से मात दी थी.

टूर्नामेंट के दूसरे दिन बुधवार आज पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत अपने-अपने वर्ग के मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details