नई दिल्ली : भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मंगलवार को कहा है कि अगले सप्ताह डेनमार्क ओपन में हिस्सा लेने के लिए उनकी वीजा की प्रकिया शुरु हो गई है और उन्हें उम्मीद है कि यह समय पर पूरी हो जाएगी.
लंदन ओलम्पिक-2012 की कांस्य पदक विजेता सायना ने सोमवार को ही कहा था कि डेनमार्क ओपन के लिए वीजा में उन्हें परेशानी आ रही और इसलिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है.
वीजा की प्रकिया शुरू, उम्मीद है समय पर मिल जाएगा : सायना नेहवाल - डेनमार्क ओपन
स्टार शटलर सायना नेहवाल ने कहा था डेनमार्क जाने के लिए वीजा मिलने में परेशानी आ रही थी लेकिन अब उन्होंने जानकारी दी है कि वीजा की प्रकिया शुरु हो गई है.
SAINA
यह भी पढ़ें- कन्या पूजन में गौतम गंभीर ने धोए अपनी बेटियों के पैर, देखें तस्वीर
सायना इस समय ओडेनसे में 15 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले डेनमार्क ओपन की तैयारियों में व्यस्त हैं.