दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हांगकांग ओपन: पी वी सिंधु और पारूपल्ली कश्यप हुए दूसरे दौर में बाहर

पी वी सिंधु और पारूपल्ली कश्यप हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए है. वहीं दूसरी ओर किदांबी श्रीकांत ने दूसरे दौर में सौरभ वर्मा को हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा.

HongKong Open

By

Published : Nov 14, 2019, 9:35 PM IST

हांगकांग: विश्व चैंपियन पी वी सिंधु ने यहां जारी हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई. छठी सीड सिंधु को करियर के पिछले 11 मुकाबलों में पहली बार थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुं गफन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर-18 बुसानन ने विश्व चैंपियन सिंधु को तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-18, 11-21, 21-16 से मात दी. थाई खिलाड़ी ने सिंधु को एक घंटे नौ मिनट में पराजित करके क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की, जहां अब उनके सामने दूसरी सीड जापान की अकाने यामागुची की चुनौती होगी.

पारूपल्ली कश्यप

वहीं, वर्ल्ड नंबर 25 कश्यप को दूसरी सीड चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चेन ने कश्यप को 21-12, 23-21, 21-10 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ ही चेन ने कश्यप के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-2 का कर लिया है.

पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा. श्रीकांत ने 59 मिनट तक चले तीन गेमों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से मात दी.

किदांबी श्रीकांत

इस जीत के साथ ही वर्ल्ड नंबर-13 श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-38 सौरभ के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है. क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत के सामने ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीन के चेन लोंग की चुनौती होगी, जिनके खिलाफ श्रीकांत का 1-6 का करियर रिकॉर्ड है.

वहीं, एचएस प्रणॉय को अपने दूसरे दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. छठी सीड इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टली ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में प्रणॉय को 21-12, 21-19 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details