हांग-कांग : भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने जारी हांग कांग ओपन के क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने दूसरे राउंड में भारत के ही सौरभ वर्मा को हरा दिया था. श्रीकांत न सौरभ को 21-11, 15-21, 21-19 से हराया. दोनों के बीच कड़ी टक्कर के बाद श्रीकांत को क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है. ये मुकाबला 59 मिनट तक चला था.
Hong Kong Open : किदांबी श्रीकांत ने बनाई क्वॉर्टरफाइनल में जगह, सौरभ वर्मा को हराया - किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत ने सौरभ वर्मा को हरा कर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली है. सौरभ को किदांबी ने 21-11, 15-21, 21-19 से हराया.
SRIKANTH
यह भी पढ़ें- INDvsBAN : बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर हुई ढेर, शमी ने झटके 3 विकेट
आज के दिन स्टार शटलर पीवी सिंधू को थाईलैंड की बुसनान से होगा. सिंधू ने बुधवार को कोरिया की किम गा इउन को 21-15 21-16 से हरा कर दूसरे दौर में पहुंची थीं.