दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हॉन्ग कॉन्ग ओपन: सेमीफाइनल में हारे श्रीकांत, भारतीय चुनौती समाप्त - हॉन्ग कॉन्ग ओपन

हॉन्ग कॉन्ग ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में किदाम्बी श्रीकांत को ली चेयुक ने 21-9, 25-23 से मात दी. ये मुकाबला 42 मिनट तक चला.

hong kong open

By

Published : Nov 16, 2019, 7:40 PM IST

हॉन्ग कॉन्ग: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को हॉन्ग कॉन्ग ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

टूर्नामेंट में एकमात्र चुनौती रहे श्रीकांत को सेमीफाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के ली चेयुक से खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. चेयुक ने वर्ल्ड नंबर-13 श्रीकांत को 42 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 25-23 से मात दी.

बीएआई का ट्वीट

श्रीकांत पहला गेम 9-21 से गंवा बैठे. दूसरे गेम में उन्होंने अच्छी वापसी की और एक समय 14-20 की बढ़त बना ली थी, लेकिन स्थानीय खिलाड़ी चेयुक ने इसके बाद जबर्दस्त वापसी और एक समय मुकाबला 22-22 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद उन्होंने 25-23 से गेम और मैच जीत लिया.

वर्ल्ड नंबर-27 चेयुक ने इस जीत के साथ ही श्रीकांत से पिछली हार का बदला भी चुकता कर लिया और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 1-1 का कर लिया है. श्रीकांत ने पिछले साल इंडिया ओपन में चेयुक को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details