हांगकांग :सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी अपने शानदार प्रदर्शन को मंगलवार से यहां शुरू हो रहे हांगकांग ओपन में जारी रखना चाहेंगे लेकिन प्रशंसकों की नजरें पीवी सिंधू और साइना नेहवाल के खेल पर होगी जो एक बार फिर शुरूआती दौर से बाहर होने से बचना चाहेंगी.
कल से होगा हांगकांग ओपन को आगाज, सात्विक-चिराग से रहेंगी उम्मीदें
चाइना ओपन में भारतीय शटलर्स के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब सभी की नजरें 12 नवंबर से शुरू होने वाले हांग कांग ओपन पर रहेगी. इसके लिए सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से खास उम्मीदें रहेंगी.
विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी फ्रेंच ओपन की उपविजेता रही थी जबकि पिछले सप्ताह उन्होंने चीन ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी. चार लाख डालर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में सात्विक और चिराग की जोड़ी से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो जापान के ताकुरो होकि और युगो कोबायाशि की जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे.
सिंधू और साइना अगस्त में हुए विश्व चैम्पियन के बाद दमदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है और पिछले कुछ टूर्नामेंटों के शुरुआती दौर में बाहर हो गये. फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सिंधू ने इस साल विश्व चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया है जबकि साइना ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता है.
इन टूर्नामेंट्स को छोड़कर दोनों भारतीय खिलाड़ी पहले या दूसरे दौर में बाहर हो गये. सिंधू को पिछले सप्ताह चीन ओपन के पहले दौर में ताइवान की कम रैंकिंग वाली वाली खिलाड़ी पा यू पो ने हराया था जब कि साइना का सफर चीन की काइ यान यान ने खत्म किया था. खास बात ये है कि साइना हांगकांग ओपन में इसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरु करेंगी.
यह भी पढ़ें- शेफाली वर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड, घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
पहले दौर में भारतीय जोड़ी के सामने थाईलैंड के निपीतफोन फुन्गुफुपेत और सावित्री अमित्रापाई की चुनौती होगी. अश्विनी और एन सिक्की रेड्डी महिला युगल में जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की मिश्रित युगल में भारतीय की अगुवाई करेंगे.