दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हिमंता बिस्वा सरमा चुने गए BAC के उपाध्यक्ष - भारतीय बैडमिंटन संघ

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा को एशियाई बैडमिंटन परिषद (बीएसी) का उपाध्यक्ष चुना गया है. शनिवार को 50 वर्षीय बिस्वा को 40 में से 35 वोट मिले.

sarma

By

Published : May 26, 2019, 4:53 PM IST

नई दिल्ली :बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा,"बीएआई अध्यक्ष हिमंता बिस्वा सरमा महाद्वीपीय समिति में अपना स्थान बना रहे हैं और हमें यकीन है कि इसके जरिए बीएआई को एशियाई परिषद से समर्थन मिलेगा और क्षेत्र में बैडमिंटन को विकास करने में मदद मिलेगा."

बीएसी के अध्यक्ष एंटोन सुबवो ने बीएआई सचिव (टूर्नामेंट) ओमार राशिद को भी बैडमिंटन एशिया की विकास समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

सुधाकर वेमुरी भी बीएसी तकनीकी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details