नई दिल्ली:भारतीय बैडमिंटन सर्किट में एक युवा खिलाड़ी के रूप में सिंधू ने कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है जिसमें मलेशियाई ओपन टाइटल 2013 के बाद भारत के लिए गोल्ड जीतने भी शामिल है. उसी साल सिंधु ने गुआंगज़ौ विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य हासिल पदक भी हासिल किया था.
21 वर्षीय के रूप में, सिंधु ने मकाऊ ओपन 2013 भी जीता और वहीं कारमाना 2014-2015 में भी कर दिखाया. रियो ओलंपिक 2016 में उनका रजत पदक हमेशा उनके सबसे अच्छे प्रदर्शनों में से एक के रूप में याद किया जाएगा.