बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची गायत्री, मालविका - मालविका बानसोद
शीर्ष वरीय तेलंगाना की गायत्री गोपीचंद और तीसरी सीड मालविका बानसोद ने अखिल भारतीय जूनियर रैंकिग बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.
Gayatri Gopichand
चेन्नई : तीसरी सीड मालविका भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. गायत्री ने एक कड़े मुकाबले में दिल्ली की खुशी को 22-20, 21-16 से मात दे बालिकाओं के अंडर-19 वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.