बैडमिंटन : गायत्री गोपीचंद और लक्ष्य सेन ने जीता खिताब - गायत्री गोपीचंद
गायत्री गोपीचंद और लक्ष्य सेन ने दमदार प्रदार्शन करते हुए सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के महिला और पुरुष वर्ग का खिताब अपने नाम किया. गोपीचंद ने महिला एकल एवं युगल वर्ग का खिताब जीता, जबकि सेन ने पुरुष युगल वर्ग में जीत दर्ज की.
Gayatri Gopichand and Lakshya Sen
हैदराबाद : एकल वर्ग के फाइनल में 13वीं सीड 16 वर्षीय गोपीचंद ने तन्वी लाड को सीधे गेमों में 21-19, 21-16 से शिकस्त दी. ये मुकाबला केवल 37 मिनट तक चला.
गोपीचंद को हालांकि, युगल वर्ग में जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने रुतपर्णा पंडा के साथ मिलकर शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मैच में 19-21, 21-14, 21-10 से मात दी.
Last Updated : Jun 23, 2019, 9:45 PM IST