पेरिस (फ्रांस):भारत की शटलर पीवी सिंधु ने गुरुवार को फ्रेंच ओपन 2021 में डेनमार्क की बैडमिंटन खिलाड़ी लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे सेटों में हराकर महिला एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में प्रवेश किया है.
सिंधु ने कड़े मुकाबले के बाद पहला गेम 21-19 से जीतकर मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की. भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में क्रिस्टोफरसन को 21-9 से हराकर मैच को सील कर दिया. वहीं, लक्ष्य सेन ने गुरुवार को सिंगापुर के लोह-कीन-यू को 21-17, 21-13 से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया.
यह भी पढ़ें:आखिर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को क्या सलाह दी?
हालांकि, शटलर समीर वर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए और 21-16, 12-21 के स्कोर के साथ पहला गेम जीतने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय मिक्स डबल्स जोड़ी राउंड ऑफ 16 में हार गई.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: आईपीएल नीलामी से पहले टीमें इतने खिलाड़ी रख सकती हैं बरकरार
कोर्ट 4 में खेलते हुए, भारतीय जोड़ी इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती देवा ओक्टावियन्टी के खिलाफ 21-15, 17-21, 19-21 से हार गई. पोनप्पा और सात्विक की जोड़ी ने पहले दौर में खेल पर अपना दबदबा बनाया, लेकिन इंडोनेशिया की जोड़ी ने दूसरे और तीसरे दौर में मजबूत वापसी की.
(एएनआई)