दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीन की पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुई रुई ने लिया संन्यास

लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली चीन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली जुई रुई ने संन्यास ले लिया है.

By

Published : Oct 18, 2019, 5:18 PM IST

Former

नई दिल्ली:पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुई रूई ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर बताया कि 14 सुपरसीरीज खिताब जीतने वाली ली को एक अटैकिंग खिलाड़ी के रूप में याद रखा जाएगा.

28 वर्षीय ली ने 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी थी.

ट्वीट

ली को 2013 में बीडब्ल्यूएफ फीमेल प्लेयर ऑफ द इयर चुना गया था. रियो ओलंपिक में चोटिल होने से पहले तक वो दमदार फॉर्म में चल रही थीं.

उन्होंने अपने करियर में सबसे पहला खिताब 2010 में जीता था जो एशियन चैंपियनशिप था.

पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जुई रुई

उन्होंने 2012 में अपना पहला सुपरसीरीज (ऑल इंग्लैंड) खिताब जीता था. यहा खिताब जीतने के लिए भी उन्होंने फाइनल में वांग यिहान को मात दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details