कुलालालम्पुर: विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण सोमवार को अपने सभी टूर्नामेंट्स जुलाई तक स्थगित करने का फैसला किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा है कि जिन टूर्नामेंट्स पर असर पड़ेगा उसमें बीडब्ल्यूएफ टूर इवेंट के अलावा ग्रेड-3 के टूर्नामेंट्स, पैरा बैडमिंटन और जूनियर स्तर के टूर्नामेंट्स शामिल हैं.
बयान के मुताबिक, "पूरे विश्व में फैली बीमारी कोरोनावायरस के कारण सभी हितधारकों ने टूर्नामेंट्स को स्थगित करने का एकमत फैसला किया है. स्वास्थ, सुरक्षा और खिलाड़ियों की सुरक्षा ही सर्वोच्च प्राथमिकता है."
वहीं पिछले हफ्ते विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने विश्व रैंकिंग स्थिर कर दी है और कहा था कि रैंकिंग 17 मार्च तक जो थी वही रहेंगी और इन्हीं के आधार पर कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी.
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक-2020 का आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना था, लेकिन कोरोनावारस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच में होगा.
इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक के अगले साल तक टाले जाने के बाद स्पेन के ह्वेलवा में होने वाली चैम्पिनयशिप की नई तारीख और इसके आयोजन को लेकर नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है.
यह हालांकि अभी साफ नहीं है कि बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप का आयोजन 2021 में होगा या फिर इसे 2022 तक के लिए टाल दिया जाएगा.
रद किए गए टूर्नामेंट
- ऑस्ट्रेलियन ओपन (2-7 जून)
- थाईलैंड ओपन (9-14 जून)
- इंडोनेशिया ओपन (16-21 जून)
- रूस ओपन 2020 (7-12 जुलाई)
- डेनमार्क चैलेंज 2020 (7-10 मई)
- स्लोवेनिया इंटरनेशनल 2020 (13-16 मई)
- लातविया इंटरनेशनल 2020 (28-31 मई)
- वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज 2020 (2-7 जून)
- लिथुआनियाई इंटरनेशनल 2020 (4-7 जून)
- कनाडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2020 (9-14 जून)
- रूस अंतर्राष्ट्रीय जूनियर व्हाइट नाइट्स 2020 (25-28 जून)
- व्हाइट नाइट्स 2020 (1-5 जुलाई)
- ऑल इंग्लैंड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2020 (16-19 जुलाई)