हैदराबाद : इस जीत के साथ ही सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. पीवी सिंधु की मां पी विजया ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हम सिंधु की इस जीत से बहुत खुश हैं.
ऐतिहासिक जीत पर सिंधु की मां और बहन ने दी ये प्रतिक्रिया, देखिए VIDEO
सिंधु की मां पी विजया ने कहा, "उसने आज एक बेहतरीन खेल खेला. हम वास्तव में उसके प्रदर्शन से खुश हैं. ये उसका तीसरा फाइनल था, पिछली बार उसने दो बार रजत जीता था लेकिन इस बार उसने स्वर्ण जीतने के लिए अच्छा खेल दिखाया. हम उसके लिए बहुत खुश हैं." सिंधु के लिए ये पांचवां पदक भी है जो एक रिकॉर्ड भी है.
"ये मेरे लिए बहुत अच्छा उपहार है (अपनी मां के जन्मदिन पर गोल्ड जीतना) और इस बार हमें उम्मीद थी कि वो स्वर्ण पदक जीतेगी. उसने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और इस प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखा."
बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : पीवी सिंधु ने ओकुहारा को हराकर रचा इतिहास, गोल्ड पर किया कब्जा
इससे पहले, 24 साल की सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में चार पदक जीते थे. उसने 2013 और 2014 में कांस्य जीता था जबकि 2017 और 2018 में उसने रजत पदक जीता था. सिंधु की बड़ी बहन दिव्याराम पुसरला भी अपनी बहन की जीत पर उत्साहित थीं और उन्होंने कहा कि सिंधु के पराक्रम पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि उन्होंने अपना पांचवां पदक हासिल किया.
सिंधु की बड़ी बहन दिव्याराम पुसरला ने कहा
दिव्याराम पुसरला ने कहा, "सिंधु ने आज वास्तव में अच्छा खेला है और हम सभी इस जीत के लिए बहुत खुश हैं. ये विश्व चैंपियनशिप में उनका पांचवां पदक है और ये स्वर्ण होने के नाते ये एक ऐसी भावना है जिसका हम वर्णन नहीं कर सकते हैं और ऐसा पहली बार हुआ कि विश्व चैम्पियनशिप में ध्वज को फहराया गया और राष्ट्रगान बजाया गया. इसलिए हम सभी इस बात पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं.
सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में रजत पदक भी जीता था. इस साल वो इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे अकाने यामागुची के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.