दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EXCLUSIVE: हैदराबाद हंटर्स की जीत के बाद एन सिक्की रेड्डी ने की ETV Bharat से खास बातचीत - Sikki Reddy

हैदराबाद की जीत के बाद एन सिक्की रेड्डी ने ईटीवी से कहा, ये जीत मायने रखती है. साथ ही उन्होंने दर्शको से आग्रह किया वे वहां आकर उनका हौसला अफजाई करें.

Sikki Reddy
Sikki Reddy

By

Published : Jan 30, 2020, 10:48 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:17 PM IST

हैदराबाद: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में हैदराबाद हंटर्स ने नार्थईस्टर्न वॉरियर्स को 2-1 से हरा दिया. हैदराबाद की जीत के बाद बैडमिंटन स्टार एन सिक्की रेड्डी ने ईटीवी से खास बातचीत की.

सिक्की ने कहा कि हालांकि हंटर्स ने आसानी से जीत हासिल नहीं की लेकिन प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए ये जीत मायने रखती है. उन्होंने आगे कहा कि वे इस परिणाम से काफी खुश है. साथ ही उन्होंने दर्शको से आग्रह किया वे वहां आकर उनका हौसला अफजाई करें.

वीडियो

बता दें कि मिश्रित युगल वर्ग में मेजबान हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने तीन गेमों तक चले मैच में नार्थईस्टर्न वॉरियर्स की किम हा ना और कृष्णा प्रसाद गर्ग की जोड़ी को 15-12, 8-15, 15-12 से हरा अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.

एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोन्नपा

इससे पहले मिशेल ली ने सिंधु के खिलाफ 15-8, 15-9 से जीत हासिल की. ये सिंधु की इस सीजन की पहली हार है. इस हार से हैदराबाद 2-0 से पीछे हो गई थी.

लेकिन बेन लेन और व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष युगल वर्ग में बोदिन इसारा और ली योंग डाए की नार्थईस्ट की जोड़ी को 15-7 और 15-10 से हराया.

एन सिक्की रेड्डी

ये नार्थईस्ट की टीम का ट्रम्प मैच था. पीबीएल में अपना ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं जबकि हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है. इसी कारण नार्थईस्ट को एक अंक का नुकसान हुआ और हैदराबाद को एक अंक मिला.

इस मैच के बाद स्कोर 1-1 से बराबर हो गया इसलिए हैदराबाद के डैरेन लीव और ली चेयुक यियू का पुरुष एकल वर्ग का मैच निर्णायक बन गया. यहां लीव ने यह मैच 15-9, 15-10 से जीत हैदराबाद को जीत दिलाई.

एन सिक्की रेड्डी

अगला मैच पुरुष एकल वर्ग का था जहां हैदराबाद के सौरभ के सामने नार्थईस्टर्न के तानोनग्साक साएनसोमबूनसुक थे.

हैदराबाद ने इस मैच को ट्रम्प मैच बनाया था. सौरभ हालांकि अपनी टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 14-15, 14-15 से हार गए और इसी के साथ वह एक अंक गंवा बैठी.

इससे बाद महिला एकल वर्ग में सिंधु की हार ने उसे और पीछे धकेल दिया. लेकिन आखिरी के दो मैच जीत मेजबान टीम ने जीत दर्ज की.

Last Updated : Feb 28, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details