हैदराबाद: प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में हैदराबाद हंटर्स ने नार्थईस्टर्न वॉरियर्स को 2-1 से हरा दिया. हैदराबाद की जीत के बाद बैडमिंटन स्टार एन सिक्की रेड्डी ने ईटीवी से खास बातचीत की.
सिक्की ने कहा कि हालांकि हंटर्स ने आसानी से जीत हासिल नहीं की लेकिन प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए ये जीत मायने रखती है. उन्होंने आगे कहा कि वे इस परिणाम से काफी खुश है. साथ ही उन्होंने दर्शको से आग्रह किया वे वहां आकर उनका हौसला अफजाई करें.
बता दें कि मिश्रित युगल वर्ग में मेजबान हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने तीन गेमों तक चले मैच में नार्थईस्टर्न वॉरियर्स की किम हा ना और कृष्णा प्रसाद गर्ग की जोड़ी को 15-12, 8-15, 15-12 से हरा अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी.
इससे पहले मिशेल ली ने सिंधु के खिलाफ 15-8, 15-9 से जीत हासिल की. ये सिंधु की इस सीजन की पहली हार है. इस हार से हैदराबाद 2-0 से पीछे हो गई थी.
लेकिन बेन लेन और व्लादिमीर इवानोव ने पुरुष युगल वर्ग में बोदिन इसारा और ली योंग डाए की नार्थईस्ट की जोड़ी को 15-7 और 15-10 से हराया.