नई दिल्ली :भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगभग एक साल के ब्रेक के बाद बहुप्रतीक्षित घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंटों की बहाली बदले हुए ढांचे के साथ अप्रैल में दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ होगी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण शनिवार को ऑनलाइन हुई बीएआई की कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. राज्य इकाइयों के साथ चर्चा के बाद बीएआई ने अप्रैल से सीनियर और जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए सभी राष्ट्रीय शिविर शुरू करने का फैसला किया.
बीएआई के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने कहा, "यह हमारे खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी हितधारकों के लिए मुश्किल समय है जिन्हें इतने लंबे समय तक खाली बैठना पड़ा. हालांकि टीके के आने से नई उम्मीद और आत्मविश्वास जगा है और चर्चा तथा टूर्नामेंट के आयोजन की योजना और सुरक्षा नियमों के आकलन के बाद मैं कह सकता हूं कि हमें बहाली का भरोसा है."