ओडेंसे:BWF ने थॉमस और उबेर कप को स्थगित रककी की घोषमा करने के बाद एक बयान में कहा कि डेनमार्क ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंसे में होगा लेकिन 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाला विक्टर डेनमार्क मास्टर्स रद कर दिया गया है.
संशोधित कैलेंडर में BWF ने नवंबर में विश्व टूर फाइनल के अलावा एशिया में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट कराने का भी फैसला लिया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BWF इंडोनिशया में तीनों टूर्नामेंट कराना चाहता है लेकिन इंडोनेशिया ने कोरोना महामारी के कारण इरादा बदल दिया.
थॉमस और उबेर कप के जरिये मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन की बहाली होनी थी लेकिन BWF ने स्वीकार किया कि मौजूदा हालात में उच्च स्तर का टूर्नामेंट करा पाना संभव नहीं है और इसी वजह से टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया गया.