ओडिंसे: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत यहां जारी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. वर्ल्ड नंबर 1 जापान के केंटो मोमोटा ने प्रणीत को सीधे सेटों में मात दी.
इस मुकाबले में मोमोटा ने प्रणीत को 21-6, 21-14 से पराजित किया.
DENMARK OPEN: दूसरे दौर में बाहर हुए बी साई प्रणीत - B. Sai Praneeth vs Kento Momota
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में बी साई प्रणीत को वर्ल्ड नंबर 1 केंटो मोमोटा के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पी.वी सिंधु भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं.
denmark open
वहीं एक अन्य मुकाबले में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पी.वी सिंधु भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं.
Last Updated : Oct 17, 2019, 10:30 PM IST