दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दीपिका करेंगी PV सिंधु की बायोपिक? बैडमिंटन कोर्ट में एक दूसरे को टक्कर देतीं आईं नजर - पीवी सिंधु की बायोपिक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है. हाल ही में दोनों लोग साथ में डिनर के लिए भी जाते दिखे थे, जिसके बाद पीवी सिंधु की बायोपिक को लेकर कयास लगने लगे हैं.

Sports News  Deepika Pdukone  Deepika Pdukone Biopic  PV Sindhu Biopic  pv sindhu and deepika padukone  Deepika Padukone with PV Sindhu  खेल समाचार  Sports news  पीवी सिंधु की बायोपिक
दीपिका और PV सिंधु

By

Published : Sep 22, 2021, 9:04 PM IST

हैदराबाद:स्टार शटलर पीवी सिंधु के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बैडमिंटन खेलती नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर इस मोमेंट का वीडियो और कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसके बाद कई लोगों ने पीवी सिंधु की बायोपिक को लेकर भी कमेंट करना शुरू कर दिया.

बता दें, पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर सिंधु के साथ बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमारी दिनचर्या का एक खास पल. पीवी सिंधु के साथ कैलोरी बर्न करते हुए, जिस पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है.

दीपिका ने जैसे ही इस वीडियो और कई फोटोज को शेयर किया तो लोगों ने कमेंट में पूछना शुरू कर दिया कि, क्या दीपिका सिंधु की बायोपिक करेंगी? कई लोगों ने भारत की स्टार शटलर की बायोपिक बनने को लेकर कमेंट किए.

यह भी पढ़ें:'England ने सुरक्षा का बिल्कुल भी हवाला नहीं दिया'

बायोपिक की अटकलें इसलिए और तेज हो गई हैं, क्योंकि हाल ही में रणवीर सिंह, पीवी सिंधु और दीपिका पादुकोण को साथ डिनर सेशन में भी देखा गया था. कुछ दिनों के अंदर ही दीपिका और सिंधु दूसरी बार साथ नजर आए हैं, लिहाजा फैंस अब सिंधु की बायोपिक के कयास लगाने लगे हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

ऐसे में अगर दीपिका पादुकोण की बात करें तो वे नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैटमिंटन की दुनिया के पॉपुलर चेहरों में से एक हैं, उनका नाम इंडिया के ग्रेट बैडमिंटन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है.

यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज को दो T-20 World Cup जिताने वाला खिलाड़ी भ्रष्टाचार के मामले में फंसा

गौरतलब है, पीवी ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है. इससे पहले साल 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत की स्टार शटलर ने सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही उन्होंने ओलंपिक में दो मेडल लगातार जीतकर इतिहास रच दिया था. ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details