दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

10 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी हुआ कोरोनावायरस से संक्रमित, ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दौरान था मौजूद - कोरोनावायरस

डेनमार्क के पूर्व खिलाड़ी एच के विटिंगस ने शुक्रवार को ताइवान की एक मीडिया रिपोर्ट साझा की कि जिसमें 10 वर्षीय एक बैडमिंटन खिलाड़ी को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. ये जूनियर खिलाड़ी ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दौरान मौजूद था.

Saina, Ashwini
Saina, Ashwini

By

Published : Mar 21, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्ली: ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में साइना, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत के अलावा भारत के कई शीर्ष रैंकिग वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल सहित भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इस रिपोर्ट पर हैरानी व्यक्त की है.

साइना नेहवाल का ट्वीट

रिपोर्ट में कहा गया है कि वो ताइवान बैडमिंटन टीम का अभ्यास के दौरान जोड़ीदार था और माना जा रहा है कि उसने होटल से ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के एरिना तक टीम बस में यात्रा भी की थी.

साइना ने ट्वीट करके लिखा, ये सुनकर काफी हैरान हूं.'' भारतीय डबल्स टीम की सदस्य अश्विनी पोनप्पा के साथ-साथ पी.कश्यप, अजय जयराम ने भी इस रिपोर्ट पर हैरानी जताई है.

अश्विनी पोनप्पा का ट्वीट

वित्तीय कारणों से प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी की

इससे पहले साइना नेहवाल ने कहा कि ऑल इंग्लैंड आयोजकों ने खिलाड़ियों की भावनाओं की परवाह नहीं की और केवल वित्तीय कारणों से प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी की. जबकि दुनिया भर में कुछ सबसे बड़े खेल टूर्नामेंट या तो स्थगित कर दिए गए थे या बंद दरवाजों के पीछे खेले गए थे, ऑल इंग्लैंड को बर्मिंघम में सामान्य परिस्थितियों में आयोजित किया गया.

साइन ने किया ट्वीट

साइना ने ट्विटर पर लिखा, "मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक महत्व दिया गया. इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई दूसरा कारण नहीं था." साइना ऑल इंग्लैंड ओपन-2020 के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details