दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रणीत ने कोरोना की लड़ाई में दिया 4 लाख का योगदान - बी साई प्रणीत

प्रणीत ने ट्विटर पर लिखा, 'कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए मैंने तीन लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है.'

kidambhi srikanth
kidambhi srikanth

By

Published : Apr 8, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में चार लाख रुपए का योगदान दिया है.

बी साई प्रणीत

प्रणीत ने बुधवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने तीन लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.

प्रणीत ने ट्विटर पर लिखा, "कोरोनावायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए मैंने तीन लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में और एक लाख रुपये तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है. मुझे उम्मीद है कि मेरा यह योगदान इस मुश्किल समय में देश की मदद करेगी. "

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना मुख्यमंत्री कार्यालय को भी टैग किया है.

श्रीकांत ने इससे पहले प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की थी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कितनी राशि दान कर रहे हैं.

किदांबी श्रीकांत ने इसी के साथ कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया है.

श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, "इस समय का उपयोग अपने करीब लोगों के साथ समय बिताने के लिए करें. घरों पर रहकर वे चीजें करें, जिसे आपने कभी नहीं किया है. घरों पर रहें और सुरक्षित रहें."

भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के तीसरे सप्ताह में, बुधवार को कोरोनोवायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5300 से अधिक हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details