नई दिल्ली: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने का अनुरोध किया है.
श्रीकांत ने ट्विटर पर लिखा, "इस समय का उपयोग अपने करीब लोगों के साथ समय बिताने के लिए करें. घरों पर रहकर वे चीजें करें, जिसे आपने कभी नहीं किया है. घरों पर रहें और सुरक्षित रहें."
श्रीकांत ने इससे पहले प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की घोषणा की थी, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि वह कितनी राशि दान कर रहे हैं.
श्रीकांत से पहले कई खिलाडी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे चुके है और लोगों से घरों में रहने की अपील कर चुके है.
भारत में कोरोनावायरस लगातार तेजी से फैल रहा है. देशभर में कोरोना के अब तक 4000 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.