दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना का असर : BAI ने अपने सभी घरेलू टूर्नामेंट स्थगित किए - भारतीय बैडमिंटन संघ

बीएआई महासचिव अजय कुमनार सिंघानिया ने बयान जारी कर कहा, ''देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लेने के लिए मजबूर है.''

BAI
BAI

By

Published : Apr 6, 2021, 6:12 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने देश भर में होने वाले अपने सभी घरेलू आयोजनों को स्थगित कर दिया है. बीएआई महासचिव अजय कुमनार सिंघानिया ने सोमवार को एक बयान जारी इसकी पुष्टि की.

बयान में कहा गया है कि बीएआई भारत भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लेने के लिए मजबूर है.

सिंघानिया के मुताबिक घरेलू आयोजनों के लिए 2000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. घरेलू टूर्नामेंट्स का आयोजन बेंगलुरू और हैदराबाद में होना था लेकिन इन सभी जगहों पर कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण संघ ने सभी राज्य संघों और हितधारकों से बात करते हुए अखिल भारतीय रैंकिंग आयोजनों पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है.

COVID-19 के कारण रूस ओपन और इंडोनेशिया मास्टर्स रद

इनके आयोजन को लेकर अगली सूचना जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details