फुझोउ: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत यहां जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं. विश्व के 11 वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से 20-22 22-20 21-16 से हार का सामना करना पड़ा. उनके हारते ही पुरुष एकल में भारत का अभियान समाप्त हो गया.
पहले दौर में साई प्रणीत ने इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो को 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में 15-21, 21-12, 21-10 से मात दी थी.
चीन ओपन: बी साई प्रणीत की हार के साथ भारतीय एकल चुनौती हुई समाप्त
पारुपल्ली कश्यप के बाद बी साई प्रणीत को भी दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा. उनके हारते ही पुरुष एकल में भारत का अभियान समाप्त हो गया.
China Open
वहीं, महिला एकल में सायना नेहवाल और पी वी सिंधु भी पहले दौर में हारकर बाहर हो चुकी हैं. सिंधु के साथ एच. एस. प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट से पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए थे.
Last Updated : Nov 7, 2019, 3:33 PM IST