बीजिंग: दस बार के विजेता चीन ने शनिवार को थाईलैंड को 3-0 से मात देकर लगातार 13वीं बार सुदीरमन कप के फाइनल में जगह बनाई. जापान और इंडोनेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना रविवार को चीन के खिलाफ होगा.
Read more: बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची गायत्री, मालविका
पुरुष युगल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 ली जुन्हुई और लियू यूचेन ने टिनिन इसरिनेट और किटिनुपोंग क्रेडेन को 21-14, 21-17 से हराकर चीन को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.
फाइनल में जाने के लिए चीन ने ग्रुप स्टेज में भारत और मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी और फिर क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क को 3-1 से हराया.