दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुदीरमन कप: थाईलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज कर चीन ने फाइनल मे बनाई जगह - सुदीरमन कप

सुदीरमन कप में अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए चीन ने थाईलैंड को हराकर एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है. मेजबान टीम ने थाईलैंड पर 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की.

China

By

Published : May 25, 2019, 8:02 PM IST

बीजिंग: दस बार के विजेता चीन ने शनिवार को थाईलैंड को 3-0 से मात देकर लगातार 13वीं बार सुदीरमन कप के फाइनल में जगह बनाई. जापान और इंडोनेशिया के बीच होने वाले मैच के विजेता का सामना रविवार को चीन के खिलाफ होगा.

Read more: बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची गायत्री, मालविका

पुरुष युगल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 ली जुन्हुई और लियू यूचेन ने टिनिन इसरिनेट और किटिनुपोंग क्रेडेन को 21-14, 21-17 से हराकर चीन को फाइनल में पहुंचाने में मदद की.

चीनी पुरुष युगल टीम

फाइनल में जाने के लिए चीन ने ग्रुप स्टेज में भारत और मलेशिया को 5-0 से करारी शिकस्त दी और फिर क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क को 3-1 से हराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details