चांगझोऊ : आठ महीने बाद वापसी कर रहीं मारिन ने सेमीफाइनल में जापान की सयाका ताकाहाशी को 72 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-13, 21-18 से मात दी.
बैडमिंटन : चीन ओपन के फाइनल में पहुंचीं मारिन - चीन ओपन
मौजूदा ओलम्पिक विजेता स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने शनिवार को चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.
Carolina Marin
मारिन ने चोट के कारण विश्व चैम्पियनशिप से नाम वापस ले लिया था। फाइनल में मारिन का सामना ताइवान की ताई जू यिंग के साथ होगा.
यिंग ने दूसरे सेमीफाइनल में चीन की चेन यूफेई को 53 मिनट तक चले मुकाबले में 6-21, 21-13, 22-20 से हराया.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:25 PM IST