दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : IOC के फैसले के बावजूद, BWF ने नहीं टाला इंडियन ओपन का आयोजन - IOC

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन निकाय ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से भारत को मेजबान राष्ट्र के रूप में बहिष्कार करने की कोई सूचना नहीं मिली है. इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भारत में योजना के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 25, 2019, 8:55 PM IST

कुआलालंपुर: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भारत में योजना के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन निकाय ने कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से भारत को मेजबान राष्ट्र के रूप में बहिष्कार करने की कोई सूचना नहीं मिली है. जिसके चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नई दिल्ली में निर्धारित 26 मार्च से ही होगा.

बीडब्ल्यूएफ के निदेशक ओवेन लीड ने कहा, "22 फरवरी को आईओसी द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अलावा से कोई भी अन्य सूचना उन्हें नहीं मिली है. जिसके कारण इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन निर्धारित समयानुसार ही होगा."

हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि बीडब्ल्यूएफ ने आईओसी के फैसले के बाद बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) से लिखित स्पष्टिकरण मांगा है या नहीं.

गौरतलब है पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद जारी निशानेबाजी विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों का वीजा रद्द करने के कारण अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने भविष्य में ओलम्पिक से संबंधित किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने के भारत के सभी आवेदनों को निलंबित कर दिया है.

भारत को अब तभी कोई टूर्नामेंट की मेजबानी करने की इजाजत मिलेगी जब तक कि वह इन टूर्नामेंटों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को इसमें प्रवेश देने की लिखित आश्वासन नहीं दे देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details