कोपेनहेगेन: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपनी 81वीं आम बैठक (एजीएम) में अध्यक्ष पद के लिए चार कार्यकाल की सीमा तय कर दी है. उसने अपने संविधान में बदलाव करते हुए कहा है परिषद में और प्रत्येक महाद्वीपीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों में प्रत्येक जेंडर का कम से कम 30 प्रतिशत प्रतिनिधित्व रहेगा.
बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पाउल एरिक होयेर ने एक बयान में कहा,"मैं सभी सदस्यों को बीडब्ल्यूएफ की परिषद में लिंग समानता के लिए किए गए संवैधानिक बदलाव को मंजूरी देने और बीडब्ल्यूएफ के प्रबंधन को सुधारने के लिए एक मजबूत कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं."
उन्होंने कहा,"वर्चुअल एजीएम ने हर साल 31 जुलाई से पहले एजीएम आयोजित करने की हमारी जरूरत को पूरा किया और साथ ही हमें मौका दिया है कि हम अपने प्रबंधन को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठा सकें."