दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BWF ने रद की चाइना मास्टर्स और डच ओपन - चाइना मास्टर्स और डच ओपन

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण चाइना मास्टर्स और डच ओपन को रद कर दिया. लिंगशुइ चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से एक मार्च के बीच और डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक होने थे.

BWF
BWF

By

Published : Jul 8, 2020, 7:43 AM IST

कुआलालम्पुर: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स और डच ओपन मंगलवार को रद कर दिया.

बीडब्ल्यूएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, " दो बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट लिंगशुइ चाइना मास्टर्स और डच ओपन 2020 को इस साल रद कर दिए गए हैं.

लिंगशुइ चाइना मास्टर्स 25 फरवरी से एक मार्च के बीच होना था लेकिन इसे दो बार स्थगित करके मई और फिर अगस्त में कराने की घोषणा की गई थी. डच ओपन छह से 11 अक्टूबर तक अलमेरे, नीदरलैंड में होना था.

डच ओपन

बीडब्ल्यूएफ ने पिछले महीन ही 2020 स्विस ओपन और 2020 यूरोपियन चैंपियनशिप को रद करने की घोषणा की थी.

एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर सुपर 300 प्रतियोगिता स्विस ओपन का आयोजन 17 से 22 मार्च तक होना था.

इसके अलावा कोविड-19 महामारी को देखते हुए बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 अगस्त तक होने वाले हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद कर दिया था. ये टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ के उस संशोधित कैलेंडर का हिस्सा था जो महामारी की वजह से मार्च से टूर्नामेंट रद होने के बाद खेल को बहाल करने के लिए बनाया गया था.

चाइना मास्टर्स

इसके अलावा इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में होने वाली टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन अगले साल 11 से 24 जनवरी तक होगा.

मई में बीडब्ल्यूएफ ने संशोधित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जारी किया था. इसके साथ ही यह भी कहा गया था कि मूल क्वालीफिकेशन अवधि में अर्जित रैंकिंग अंक बरकरार रहेंगे. रैंकिंग पहले ही बंद कर दी गई थी और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होने पर 17 मार्च की रैंकिंग वरीयता और प्रविष्टि का आधार होगी.

विश्व बैडमिंटन महासंघ

नए कैलेंडर में बीडबल्यूफ ने ओलिम्पक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट इंडिया ओपन को आठ से 13 दिसंबर के बीच कराने का फैसला लिया था. ये टूर्नामेंट पहले 24 से 29 मार्च के बीच खेला जाना था लेकिन भारतीय बैडमिंडन संघ (बीएआई) ने कोरोनावायरस के कारण इसे 13 मार्च को स्थगित करने का फैसला लिया था. हालांकि कई खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम की आलोचना की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details