दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दुबई पैरा बैडमिंटन में भारत के 17 पदक पक्के - Bhagat

भगत, कोहली और प्रेम कुमार ने एकल, युगल और मिश्रित युगल तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

Bhagat
Bhagat

By

Published : Apr 3, 2021, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: प्रमोद भगत, पलक कोहली और प्रेम कुमार की अगुवाई में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2021 में 17 पदक पक्के किए.

भारतीय पैरालंपिक समिति की जारी विज्ञप्ति के अनुसार भगत, कोहली और प्रेम कुमार ने एकल, युगल और मिश्रित युगल तीनों वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

इसके अनुसार मनोज सरकार, सुकांत कदम, नितेश कुमार, कृष्णा नागर और मानसी जोशी तथा पारुल परमार ने भी अपने अपने वर्गों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें- Dubai Para Badminton: शीर्ष भारतीय शटलर नॉकआउट चरण में पहुंचे

मौजूदा विश्व चैंपियन भगत ने पुरुष एकल एसएल3 में इंडोनिशया के उकुन रूकेंदी को 21-16, 21-13 से हराया. इसके बाद उन्होंने मनोज सरकार के साथ मिलकर पुरुष युगल ओर कोहली के साथ मिश्रित युगल के अंतिम चार में भी जगह पक्की की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details