दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स : प्रणव और कृष्णा की जोड़ी हारी, आज होंगे कई बड़े मुकाबले - किदांबी श्रीकांत

प्रणव जेरी चोपड़ा और कृष्णा प्रसाद गारगा की पुरुष युगल जोड़ी को मंगलवार से शुरू हुई बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा. भारतीय स्टार सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

SpainMasters2020
SpainMasters2020

By

Published : Feb 19, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:45 PM IST

बार्सिलोना : इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने प्रणव और कृष्णा की जोड़ी को 19-21 , 21-16, 21-7 से मात दी. भारतीय जोड़ी 58 मिनट में यह मुकाबला गंवा बैठी.

आज कोर्ट पर उतरेंगे ये स्टार खिलाड़ी

बेन लेन और सीन वेंडी की ने प्रणव जेरी चोपड़ा और कृष्णा प्रसाद गारगा की पुरुष युगल जोड़ी को हराया

टूर्नामेंट के पहले दिन भारत का एक ही मुकाबला था. टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई भारतीय दिग्गज कोर्ट पर उतरेंगे. इनमें सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय शामिल हैं. सायना टूनार्मेंट के पहले राउंड में जर्मनी की यूवोने ली से जबकि श्रीकांत हमवतन शुभंकर डे के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेंगे.

अन्य भारतीयों में पारुपल्ली कश्यप अपने पहले राउंड में ब्राजील के यगोल कोइलहो जबकि एचएस प्रणय मलेशिया के डेरेन ल्यू से भिड़ेंगे. सौरभ वर्मा का सामना इजरायल के मिशा जिल्बरमैन और समीर वर्मा का सामना बी साई प्रणीत से होगा.

सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की नजरें ओलंपिक कोटा पर

सायना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मंगलवार से शुरू हो रहे बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. सायना और श्रीकांत के लिए 2019 साल काफी निराशाजनक रहा था और इस साल की शुरुआत में भी उनके प्रदर्शन में कुछ अच्छा नहीं दिखा है.

बैडमिंटन इंग्लैंड का ट्वीट

सायना और श्रीकांत की मौजूदा रैंकिंग क्रमश: 18 और 15 है जबकि रेस टू टोक्यो में ये देनों खिलाड़ी क्रमश: 22वें और 26वें स्थान पर हैं.

दुबई ओपन : पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स की निराशाजनक वापसी, मुगुरुजा ने दी मात

बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियम

बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार, अप्रैल अंत में शीर्ष-16 रैकिंग के खिलाड़ी ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई कर सकते हैं जबकि एकल वर्ग में एक देश के अधिकतम दो खिलाड़ी क्वालीफाई कर सकते हैं. विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, बी साई प्रणीत और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक के लिए लगभग अपना टिकट हासिल कर लिया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details