दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स : साइना नेहवाल ने की विजयी शुरुआत, प्रणॉय-कश्यप हुए बाहर

बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स में साइना नेहवाल ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वही, एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप पहले राउंड में बाहर हो गए.

Barcelona Spain Masters
Barcelona Spain Masters

By

Published : Feb 19, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:38 PM IST

बार्सिलोना: भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने यहां जारी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप पहले राउंड में बाहर हो गए.

पांचवीं सीड साइना ने टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-42 जर्मनी की यूवोने ली को 35 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

साइना नेहवाल

वर्ल्ड नंबर-18 साइना की ली के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी. पुरुष एकल में प्रणॉय पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए.

मलेशिया के डेरेन ल्यू ने प्रणॉय को 21-18 21-15 से मात दी. इस जीत के साथ ही डेरेन ने प्रणॉय के खिलाफ अपना करियर रेकॉर्ड 2-3 कर लिया है. दूसरे दौर में डेरेन का सामना फ्रांस के लुकास कोर्वी से होगा.

एचएस प्रणॉय

कश्यप को अपने पहले राउंड में ब्राजील के यगोल कोइलहो के खिलाफ बीच में ही मुकाबला छोड़ना पड़ा. कश्यप के रिटायर्ड होने से कोइलहो को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया.

पारुपल्ली कश्यप

कश्यप ने जिस समय मुकाबला छोड़ा उस समय कोइलहो के खिलाफ उनका 9-21 21-18 14-12 का स्कोर था.

इस बीच, मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने पहले दौर में मैथियास क्रिस्टियन और एलेक्जेंड्रा बोजे को 56 मिनट में 10-21 21-16 21-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स

अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना टॉप सीड मलेशिया के गोह सून हुआत और लाइ शेवोन जेमी की जोड़ी से होगा.

वहीं, मंगलवार हुए मुकाबले में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और कृष्णा प्रसाद गारगा की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा.

बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स

58 मिनट तक चले इस मुकाबले में इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेंडी की जोड़ी ने प्रणव और कृष्णा की जोड़ी को 19-21 , 21-16, 21-7 से मात दी.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details