बार्सिलोना: भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने यहां जारी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स में विजयी शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप पहले राउंड में बाहर हो गए.
पांचवीं सीड साइना ने टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर-42 जर्मनी की यूवोने ली को 35 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वर्ल्ड नंबर-18 साइना की ली के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी. पुरुष एकल में प्रणॉय पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए.
मलेशिया के डेरेन ल्यू ने प्रणॉय को 21-18 21-15 से मात दी. इस जीत के साथ ही डेरेन ने प्रणॉय के खिलाफ अपना करियर रेकॉर्ड 2-3 कर लिया है. दूसरे दौर में डेरेन का सामना फ्रांस के लुकास कोर्वी से होगा.
कश्यप को अपने पहले राउंड में ब्राजील के यगोल कोइलहो के खिलाफ बीच में ही मुकाबला छोड़ना पड़ा. कश्यप के रिटायर्ड होने से कोइलहो को अगले दौर में जाने का मौका मिल गया.