नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कोरोना के कारण थॉमस एंड उबेर कप को स्थगित करने के विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के फैसले का समर्थन किया है. बीडब्ल्यूएफ ने अगले महीने होने वाले थॉमस एंड उबेर कप से कई देशों के हटने के बाद अब इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की है.
थॉमस एंड उबेर कप का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरुआत होनी थी.
बीएआई के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा, "बीएआई अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन को फिर से शुरू करने के बीडब्ल्यूएफ के प्रयासों का समर्थन करता है. बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि कोरोना के कारण मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात में सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थॉमस एंड उबेर को स्थगित करने का फैसला किया है और हम उसका समर्थन करते हैं."
इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपे, थाईलैंड और हांगकांग की टीमें अपना नाम वापस ले चुकी हैं.