दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीएआई अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा बीडब्ल्यूएफ परिषद में चुने गए - बीडब्ल्यूएफ परिषद

बैडमिंटन एशिया के भी उपाध्यक्ष सरमा को 236 मत मिले. वर्चुअल वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और खेल की वैश्विक संचालन संस्था के चुनाव के दौरान परिषद में 20 स्थानों के लिए 31 सदस्य मैदान में थे.

Himanta Vishwa Sarma
Himanta Vishwa Sarma

By

Published : May 23, 2021, 6:26 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांत विश्व सरमा को शनिवार को 2025 तक चार साल के लिए बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) परिषद में चुना गया.

बैडमिंटन एशिया के भी उपाध्यक्ष सरमा को 236 मत मिले. वर्चुअल वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और खेल की वैश्विक संचालन संस्था के चुनाव के दौरान परिषद में 20 स्थानों के लिए 31 सदस्य मैदान में थे.

सरमा ने बीएआई की विज्ञप्ति में कहा, "मेरे पक्ष में मतदान करने के लिए मैं सभी सदस्य देशों का आभारी हूं और मैं इस मौके पर बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष के साथ परिषद के अपने साथी सादस्यों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं."

ओलंपिक की तैयारी पर सिंधु ने कहा, कोच मेरे लिए ट्रेनिंग में मैच जैसी स्थिति तैयार कर रहे हैं

उन्होंने कहा, "मेरे मुख्य लक्ष्य भारतीय बैडमिंटन को वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर ले जाना है और देश को बैडमिंटन के पावरहाउस के रूप में स्थापित करना है."

बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पॉल एरिक होयेर को निर्विरोध फिर अध्यक्ष चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details