नई दिल्ली:भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के अलावा पुरुष एकल खिलाड़ी समीर वर्मा को मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन संघ ने (बीएआई) द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया.
विश्व रैंकिंग में 10वें पायदान पर काबिज सात्विक और चिराग की जोड़ी की टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल संभावना है. उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया और थाईलैंड ओपन में अपना पहला सुपर 500 टूर्नामेंट जीता. यह जोड़ी फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की उपविजेता रही है.
इस जोड़ी ने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां उन्होंने पुरुषों की युगल में रजत पदक जीता था.
2018 में समीर वर्मा ने किया था शानदार प्रदर्शन
समीर 2011 में हांगकांग ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. उनके लिए पिछला साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन उन्होंने 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था. इस दौरान वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11वें स्थान पर भी पहुंचे थे.
इस दमदार प्रदर्शन से वह बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2018 में जगह बनाने में सफल रहे और सेमीफाइनल में पहुंचे.
एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए किया नामित
बीएआई ने इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के प्रमुख प्रशिक्षक एस मुरलीधरन और भास्कर बाबू को नामित किया.