दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर को लौटे केंटो मोमोटा, कार दुर्घटना में हुए थे घायल - बैडमिंटन

बैडमिंटन की दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा मलेशिया के एक अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बुधवार को जापान अपने घर जाने के लिए रवाना हो गए. मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ ही घंटे मोमोटा एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.

Badminton World No.1 Kento Momota
Badminton World No.1 Kento Momota

By

Published : Jan 15, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 2:48 PM IST

कुआलालंपुर : दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा सहित चार लोगों को मलेशिया में एक कार दुर्घटना के दौरान हल्की चोट लगी. इस दुर्घटना में उनकी कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

देखिए वीडियो

कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोमोटा को कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. उन्होंने अपना चेहरा सफेद रंग के मास्क से ढक रखा था. रिपोर्ट के अनुसार मोमोटा के मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के कुछ घंटों बाद हुई इस दुर्घटना में कार के ड्राइवर की मौत हो गई. यह दुर्घटना हाईवे पर हुई जब ये सब लोग वैन में कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने कहा कि मोमोटा को चेहरे पर कई जगह चोट लगी और नाक की हड्डी फ्रैक्चर हो गई. इस साल के टोक्यो ओलंपिक में मोमोटा जापान के लिए गोल्ड मेडल जीतने की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक है.

केंटो मोमोटा ने जीता मलेशिया मास्टर्स का खिताब

मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता

गौरतलब है कि मोमोटा ने कुआलालंपुर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 24-22, 21-11 से हराकर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इन दोनों के बीच ये अब तक का 15वां मुकाबला था. मोमोटा ने 14 बार एक्सेलसन को हराया है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details