बाली: भारत की पीवी सिंधु ने गुरुवार को यहां तीन सेटों में स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. ओलंपिक खेलों में दो बार की पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधु ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन अगले दो में जीत हासिल करने के लिए क्लारा अजुरमेंडी को 17-21, 21-7, 21-12 से हराया.
स्पेन की रहने वाली 23 साल की क्लारा, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर हैं, उन्होंने शानदार शुरुआत की और सिंधु के साथ 9-9 पर कब्जा कर लिया. लेकिन, बाद में भारतीय खिलाड़ी ने 2-2 से थोड़ी सी बढ़त बना ली.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के नये दौर की शानदार शुरूआत
इसके बाद, स्पेन के खिलाड़ी ने लगातार चार अंक जीतकर बढ़त बनाई और पहले गेम को 21-17 से जीत लिया.