नई दिल्ली: बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण बुधवार को 65 साल के हो गए. प्रकाश को 1980 में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताबी जीत के लिए जाना जाता है.
यह पहली बार था जब किसी भारतीय ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खिताब जीता था. प्रकाश ने 1972 से 1979 के बीच सात राष्ट्रीय खिताब जीतने के बाद 1980 में आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कदम रखा था.
टूर्नामेंट में प्रकाश को तीसरी सीड दी गई थी. उस समय वह 24 साल के थे और वह एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल में पहुंचे थे, जहां उनके सामने इंडोनेशिया के दिग्गज ली स्वी किंग की चुनौती थी.
किंग भी प्रकाश की तरह ही एक भी एक भी गेम गंवाए बिना खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे. प्रकाश ने हालांकि शुरुआत से ही मुकाबले में दबदबा बनाए रखा और 15-3, 15-10 से खिताब अपने नाम कर लिया था.