दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: कोरोना के कारण इंडिया ओपन स्थगित - बैडमिंटन

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने कहा, "आप सभी को पता है कि दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगने जा रहा है और हमें नहीं पता कि आगे स्थिति क्या होगी. यह गंभीर हालात हैं और सभी साझेदारों से बात करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि टूर्नामेंट को आयोजित करना सही नहीं रहेगा."

Badminton: Indian open postponed due to COVID19
Badminton: Indian open postponed due to COVID19

By

Published : Apr 19, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए इंडिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) के महासचिव अजय कुमार सिंघानिया ने सोमवार को वर्चुअल प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी.

सिंघानिया ने कहा, "आप सभी को पता है कि दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगने जा रहा है और हमें नहीं पता कि आगे स्थिति क्या होगी. यह गंभीर हालात हैं और सभी साझेदारों से बात करने के बाद हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि टूर्नामेंट को आयोजित करना सही नहीं रहेगा."

बैडमिंटन

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भी सोमवार को बयान जारी कर कहा, "टूर्नामेंट के आयोजक बाई ने 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन 2021 को स्थगित कर दिया है."

DC vs PBKS: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

उन्होंने कहा, "इस टूर्नामेंट को सुरक्षित वातावरण में कराने के सभी प्रयास किए गए लेकिन कोरोना के अचानक बढ़ते मामले और दिल्ली में हालात को देखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा बाई के पास दूसरा विकल्प नहीं बचा."

इंडिया ओपन टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन का हिस्सा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details