दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

1 जुलाई से हैदराबाद में शुरू होगा बैडमिंटन कैंप? - भारतीय बैडमिंटन संघ

बीएआई अगले महीने की पहली तारीख से हैदराबाद में बैडमिंटन कैंप लगाने के बारे में सोच रहा है.

बैडमिंटन
बैडमिंटन

By

Published : Jun 27, 2020, 9:26 AM IST

हैदराबाद :भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) हैदराबाद में प्रैक्टिस कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है. अगर उसे राज्य सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो फिर पीवी सिंधु सहित देश के कुछ चोटी के शटलर को लंबे अर्से बाद कोर्ट पर उतरने का मौका मिल जाएगा. अगर अनुमति मिल जाती है तो 1 जुलाई से कैंप शुरू हो सकता है.

बीएआई का लोगो

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पिछले महीने खेलों की बहाली के लिए दिशानिर्देश जारी करने के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरू स्थित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अभ्यास शुरू कर दिया है. हैदराबाद में रहने वाले खिलाड़ी अब भी इसके लिए इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- स्टार शटलर केंटो मोमोटा दोबारा हुए फिट, सड़क दुर्घटना में हुए थे चोटिल

हैदराबाद में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के बाद तेलंगाना सरकार ने ऐहतियात के तौर पर लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है लेकिन इसके कारण राज्य के शीर्ष खिलाड़ियों की खेल में वापसी में भी देरी हुई. बैडमिंटन संघ ने महामारी के कारण 27 अप्रैल से 3 मई के बीच होने वाली सीनियर नैशनल चैंपियनशिप मार्च में ही स्थगित कर दी थी. अब उसने सितंबर तक घरेलू टूर्नामेंट शुरू नहीं करने का फैसला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details