हैदराबाद :भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) हैदराबाद में प्रैक्टिस कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है. अगर उसे राज्य सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो फिर पीवी सिंधु सहित देश के कुछ चोटी के शटलर को लंबे अर्से बाद कोर्ट पर उतरने का मौका मिल जाएगा. अगर अनुमति मिल जाती है तो 1 जुलाई से कैंप शुरू हो सकता है.
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पिछले महीने खेलों की बहाली के लिए दिशानिर्देश जारी करने के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरू स्थित प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकैडमी में अभ्यास शुरू कर दिया है. हैदराबाद में रहने वाले खिलाड़ी अब भी इसके लिए इंतजार कर रहे हैं.