बासेल (स्विट्जरलैंड) : प्रणीत को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 13-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद मोमोटा ने प्रणीत के खिलाफ 4-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.
मोमोटा ने लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था. मोमोटा ने 41 मिनट में प्रणीत को पराजित किया. हार के बावजूद प्रणीत कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में उनका ये पहला पदक है. प्रणीत बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.