दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : नंबर-1 मोमोटा से हारे प्रणीत, कांस्य पदक से करना पड़ा संतोष - बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019

एक सप्ताह पहले ही प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बी.साई प्रणीत को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

By

Published : Aug 24, 2019, 7:04 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:36 AM IST

बासेल (स्विट्जरलैंड) : प्रणीत को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 13-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद मोमोटा ने प्रणीत के खिलाफ 4-2 का रिकॉर्ड कर लिया है.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया का ट्वीट

मोमोटा ने लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था. मोमोटा ने 41 मिनट में प्रणीत को पराजित किया. हार के बावजूद प्रणीत कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में उनका ये पहला पदक है. प्रणीत बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप : सिंधु फाइनल में पहुंचीं, चेन यू फेई को दी मात

प्रणीत से पहले दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम-4 में जगह बनाकर पदक पक्का किया था. पादुकोण ने 36 साल पहले 1983 में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details