बासेल: पांचवीं सीड बी. साई प्रणीत ने यहां जारी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट अपनी विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बना ली है. प्रणीत ने बुधवार रात खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में इजरायल के मिशा जिलबर्मन को मात दी.
साल 2019 में यहीं आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में जिलबर्मन को सीधे गेमों में 21-11 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. इस जीत के साथ ही प्रणीत ने जिलबर्मन के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-0 का कर लिया है.