हैदराबाद: टेबल टॉपर चेन्नई सुपरस्टार्स के खिलाफ 5-2 की शानदार जीत से उत्साहित पुणे 7 एसेस प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में लगातार चौथी जीत का प्रयास करेगी.
पुणे 7 एसेस का सामना शनिवार को जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में सीजन के दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होना है. दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरस्टार्स का सामना अवध वॉरियर्स से होगा और वॉरियर्स लीग के अंतिम चरण के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे.
पुणे की ताकत एक सम्पूर्ण इकाई में दिखती है, जिसने दबाव में भी शानदार खेल दिखाया है. पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियवान तीन मुकाबलों में अजेय हैं. शेट्टी की विश्व चैम्पियन के साथ शानदार कैमेस्ट्री काफी अच्छा काम कर रही है और इसका सबूत चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और सुमित रेड्डी पर मिली जीत है.
सेतियावान ने कहा,"मैं पुणे 7 एसेस के साथ अपने मुकाबलों का भरपूर लुत्फ ले रहा हूं. ये टीम शानदार शक्ल में है और हम अगले मैच में भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं."
2019 के थाईलैंड मास्टर्स विजेता लोह कीन येयू टीम के लिए काफी उपयोगी रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता क्रिस और गेब्रिएल एडकॉक ने भी पुणे के लिए अब तक शानदार खेल दिखाया है और अब वो एक बार फिर चेन्नई को हराकर उसे पहले स्थान से हटाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
गुवाहाटी की फ्रेंचाइजी नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है. वर्ल्ड नम्बर-10 मिशेल ली ने हैदराबाद लेग में लगातार दो जीत हासिल की है और इनमें से एक जीत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु के खिलाफ आई है. आत्मविश्वास से लबरेज इस कनाडाई खिलाड़ी को अब एक और जीत का इंतजार है. इसके अलावा इंडोनेशिया मास्टर्स सेमीफाइनिस्ट ली चेयुक यियु को भी जीत का इंतजार है.