दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBL-5 : डबल हेडर के साथ अवध वॉरियर्स करेंगे हैदराबाद चरण का आगाज

पीबीएल में शनिवार से हैदराबाद चरण की शुरुआत होने जा रही है. चरण के पहले मुकाबले में पुणे 7 एसेस का सामना नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होगा और दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरस्टार्स का सामना अवध वॉरियर्स से होगा.

Awadhe Warriors
Awadhe Warriors

By

Published : Jan 31, 2020, 11:28 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 5:39 PM IST

हैदराबाद: टेबल टॉपर चेन्नई सुपरस्टार्स के खिलाफ 5-2 की शानदार जीत से उत्साहित पुणे 7 एसेस प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में लगातार चौथी जीत का प्रयास करेगी.

पुणे 7 एसेस का सामना शनिवार को जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में सीजन के दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स से होना है. दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरस्टार्स का सामना अवध वॉरियर्स से होगा और वॉरियर्स लीग के अंतिम चरण के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे.

ट्वीट

पुणे की ताकत एक सम्पूर्ण इकाई में दिखती है, जिसने दबाव में भी शानदार खेल दिखाया है. पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियवान तीन मुकाबलों में अजेय हैं. शेट्टी की विश्व चैम्पियन के साथ शानदार कैमेस्ट्री काफी अच्छा काम कर रही है और इसका सबूत चेन्नई के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और सुमित रेड्डी पर मिली जीत है.

सेतियावान ने कहा,"मैं पुणे 7 एसेस के साथ अपने मुकाबलों का भरपूर लुत्फ ले रहा हूं. ये टीम शानदार शक्ल में है और हम अगले मैच में भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं."

2019 के थाईलैंड मास्टर्स विजेता लोह कीन येयू टीम के लिए काफी उपयोगी रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता क्रिस और गेब्रिएल एडकॉक ने भी पुणे के लिए अब तक शानदार खेल दिखाया है और अब वो एक बार फिर चेन्नई को हराकर उसे पहले स्थान से हटाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अवध वॉरियर्स के खिलाड़ी अजय जयराम

गुवाहाटी की फ्रेंचाइजी नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स ने चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है. वर्ल्ड नम्बर-10 मिशेल ली ने हैदराबाद लेग में लगातार दो जीत हासिल की है और इनमें से एक जीत विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु के खिलाफ आई है. आत्मविश्वास से लबरेज इस कनाडाई खिलाड़ी को अब एक और जीत का इंतजार है. इसके अलावा इंडोनेशिया मास्टर्स सेमीफाइनिस्ट ली चेयुक यियु को भी जीत का इंतजार है.

लेजेंड्री ली योंग देई की किम हा ना के साथ साझेदारी वॉरियर्स को अच्छी स्थिति में लाने की दिशा में अहम साबित हुई है और इस जोड़ी के कारण ही वॉरियर्स ने मुम्बई रॉकेट्स को हराया था. अब ये दोनों एडकॉक्स के खिलाफ उतरेंगे और ये मुकाबला फैन्स के लिहाज से काफी रोचक होगा.

इस बीच, सुपरस्टार्स को जीत की पटरी पर लौटने का इंतजार है. उसे एक दिन पहले सीजन की पहली हार मिली थी और अब ये टीम फिर से जीत हासिल करना चाहती है. इसके लिए टीम को सात्विक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

थाईलैंड ओपन चैम्पियन सात्विक को तीन मुकाबलों में से पहली हार मिली है और अब वो जीत के लिए भूखे दिख रहे हैं. इसी तरह युवा लक्ष्य सेन को भी जीत की दरकार है. लक्ष्य भी सीजन की पहली हार के बाद यहां पहुंचे हैं. क्रिस्टी गिल्मर का फॉर्म चेन्नई के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

साइना नेहवाल

बेइवेन झांग की कप्तानी में खेल रही अवध वॉरियर्स टीम ने लखनऊ चरण के अपने अंतिम मैच में मुम्बई रॉकेट्स को 5-0 से हराया था. वोंग विंग की विन्सेंट ने घर में दोनों मैच जीते थे. इसी तरह शुभांकर डे और अजय जयराम ने भी अपनी टीम के लिए जीत हासिल की है.

डे ने कहा,"होम लेग की समाप्ति बड़ी जीत के साथ करना हमारे लिए अच्छा रहा है. अब हम टेबल टॉपर्स के खिलाफ भी वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे. ये आसान नहीं होगा लेकिन हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं."

अवध वॉरियर्स की वर्ल्ड नम्बर-24 पुरुष युगल जोड़ी को सुंग ह्यून और शिन बाएक चोएल को भी सीजन की पहली हार नहीं मिली है और ये भी अपनी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details