दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने मिश्रित युगल रैंकिंग में टॉप 20 में किया प्रवेश - BWF ranking mixed doubles

मंगलवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में सात्विकसाईराज और अश्विनी 16 स्थानों की छलांग लगाते हुए 19वें स्थान पर पहुंच गए है.

Ashwini-Sairaj
Ashwini-Sairaj

By

Published : Feb 2, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 4:51 PM IST

बैंकॉक :सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल भारतीय जोड़ी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में पहुंच गए हैं

मंगलवार को जारी ताजा रैंकिंग में अश्विनी-रेंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए 19वां स्थान हासिल कर लिया.

ये भी पढ़े- दो बार के ओलंपियन दीपांकर भट्टाचार्जी की ब्रेन सर्जरी होगी

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल भारतीय जोड़ी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में टॉप-20 में पहुंच गए हैं. उन्होंने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है."

रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुआंग याकियॉन्ग हैं.

भारतीय जोड़ी योनेक्स थाईलैंड ओपन के प्री-क्वार्टर में पहुंची थी जहां उन्हें चांग ताक चिंग और एनग विंग युंग की चीनी जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

टोयोटा थाईलैंड ओपन में, सात्विकसाईराज और अश्विनी सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन आगे बढ़ने में असमर्थ रहे क्योंकि उन्हें थाईलैंड के सैपसीयर टेराटानाचाई और डेकोपोल पुरावुकोहरो के खिलाफ कड़ी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.

पुरुषों की एकल रैंकिंग में, किदांबी श्रीकांत को एक स्थान का फायदा हुआ हैं और वे 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि साई प्रणीत एक स्थान के नुकसान के साथ 17 वें स्थान पर आ गए हैं.

महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु ने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है, जबकि साइना नेहवाल ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है और 19 वें नंबर पर पहुंच गई है.

पुरुष युगल में, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज की भारतीय जोड़ी को 10 वें स्थान पर बरकरार है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details